Health Tips : Power nap is good for health and skin also which can prevents you many diseases.

Health Tips : Power nap is good for health and skin also which can prevents you many diseases.

 

घर हो या ऑफिस, 20 मिनट की झपकी रखेगी सेहत को चुस्त-दुरुस्त

घर हो या ऑफिस, झपकी लेना बॉडी को चॉर्ज करने जैसा है। सिर्फ 15 से 20 मिनट की झपकी ही आपको फ्रेश कर देगी जिससे बॉडी को काम करने के लिए एनर्जी और दिमाग को नए-नए आइडियाज भी मिलते हैं। हेल्थ को मेंटेन करने के लिए 7-8 घंटे की नींद परफेक्ट होती है लेकिन इंस्टेंट एनर्जी के लिए झपकी लेना भी बेस्ट ऑप्शन है।

 

1_1453891468

 

झपकी लेने से होने वाले फायदे
स्ट्रेस कम करता है
काम करने के दौरान महज 10-20 मिनट की झपकी लेकर आप स्ट्रेस फ्री हो सकते हैं। रिसर्च में पाया गया है कि उन लोगों में स्ट्रेस हॉर्मोन का लेवल बहुत ही कम होता है जो काम के दौरान बीच-बीच में झपकी से खुद को रिलैक्स करते रहते हैं। इतना ही नहीं झपकी(पावर नैप) लेने के बाद से माइंड दोगुनी स्पीड से काम करता है।
Other benefits: एनर्जी बढ़ाता है, हार्ट को हेल्दी रखता है, ब्रेन के लिए सही, इम्यूनिटी बढ़ाता है, यंग स्किन के लिए, अच्छी हेल्थ के लिए जरूरी
2_1453891464
एनर्जी बढ़ाता है
रात को ठीक से नहीं सोने की वजह से अगर दिन में नींद आ रही है और उस वक्त सोना पॉसिबल नहीं तो पावर नैप इसका एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। नींद आने के बावजूद भी माइंड को एक्टिव रखने की कोशिश करना दिमाग पर पर बुरा असर डालता है। वहीं 20 मिनट की झपकी लेने से बॉडी को एनर्जी मिलती है और वो दोबारा काम करने के लिए एक्टिव हो जाती है।
3_1453891475
हार्ट को हेल्दी रखता है
झपकी लेना सिर्फ माइंड ही नहीं पूरी बॉडी के लिए अच्छा होता है। इससे हार्ट से जुड़ी बीमारियों के होने की पॉसिबिलिटी काफी हद तक कम हो जाती है। साथ ही बेवजह होने वाले अर्ली डेथ की समस्या से भी दूर रहा जा सकता है। ब्रेक के दौरान 20 मिनट की झपकी लेने वाले लोगों की हेल्थ बाकी लोगों की अपेक्षा काफी अच्छी होती है।
4_1453891476
ब्रेन के लिए सही
नासा द्वारा किए गए रिसर्च में बताया गया है कि 30 मिनट की झपकी लेकर आप अपने ब्रेन के काम करने की स्पीड को 40% तक बढ़ा सकते हैं। अल्जाइमर और भूलने की बीमारी होने की संभावना भी कम हो जाती है।
5_1453891476
इम्यूनिटी बढ़ाता है
अच्छी नींद या झपकी लेने से बॉडी की इम्यूनिटी पावर बढ़ती है जिससे बीमारियों के होने का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है। सोने से बॉडी के हेल्दी टिश्यूज को बनने के लिए समय मिल जाता है जो बॉडी की मरम्मत करने के साथ ही कई गंभीर बीमारी के जर्म्स और बैक्टीरिया से भी आसानी से लड़ सकते हैं।
6_1453891476
यंग स्किन के लिए
सही नींद न लेने और नींद की कमी का सीधा असर हमारे चेहरे पर दिखाई देने लगता है। आंखों में सूजन, मुरझाया हुआ चेहरा नींद पूरी न होने के लक्षण हैं। जिससे धीरे-धीरे चेहरे की स्किन डैमेज होने लगती है, उसका मॉइश्चराइजर छीन जाता है, वो बेजान नजर आने लगती है और चेहरे पर असमय बुढ़ापा नजर आने लगता है।
7_1453891476
अच्छी हेल्थ के लिए जरूरी
लंबे समय तक सेहतमंद बने रहने के लिए एक्सरसाइज करना, अच्छी डाइट लेने के साथ ही पूरे 6-8 घंटे की नींद भी बहुत ही जरूरी है। ये रात को बॉडी रिलैक्स करने के साथ ही बॉडी को डिटॉक्स करने का भी काम करती है जिससे कई तरह की बीमारियां दूर रहती हैं। झपकी लेना भी हेल्थ के लिए बहुत ही जरूरी है।

 

Grab your Deal on DEAL MIRROR
Know more Technologies WEBGYAN
Source : bhaskar.com