Pain Killer के नुकसान –

Pain Killer दवाइयां का मतलब होता है दर्द को दूर करने वाली दवाइयां आज के समय में जीवन बहुत व्यस्त है और इस व्यस्त जीवनशैली में किसी के भी पास इतना Time नहीं है की वे पूरा आराम ले सके जिससे उसके शरीर को आराम मिले और कोई दर्द न हो लेकिन आज के समय में लोगो में दर्द की सबसे बड़ी समय है जिससे परेशान लोगो Pain Killer Medicines लेकर फिर से अपना काम करने लगते है पर उन्हे ये पता नहीं होता की वो ये जो दवा ले रहे है ये उन्हे आगे जाकर नुकसान देने वाली है तो चलिए आज हम यही जानते है की जो हम दवा ले रहे है उससे हमें कितना नुकसान होता है.

ज्यादातर लोग Pain Killer क्यों लेते है 

जब भी हमें हल्का – हल्का दर्द होता है तो हम पेन किलर दवा ही लेते है क्योकि ये दवा हल्के से लेकर बड़े दर्द को तक थोड़े ही Time में दूर कर देती है इसके इसी गुण के कारण लोग तुरत लेते है ऐसे ही लेते लेते आपको इसकी आदत हो जाती है और फिर लेना ही पड़ता है और फिर इस तरह ज्यादा लेना आपके लिए Dangerous है.

Pain Killer दवाइयां से होने वाले नुकसान

  • पैन किलर मात्रा से ज्यादा लेने में आप जल्दी ही बूढ़े दिखने लगते हो.
  • खाली पेट कभी भी न ले क्योकि खाली पेट लेने से किडनी ख़राब होने की सम्भावना रहती है.
  • रोजना Pain Killer खाने से लिवर ख़राब होने का खतरा भो होता है.
  • Pain Killer का ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करने से हमारे शरीर में घबराहट, अनिंद्रा, और बेचैनी को बढ़ा देती हैं.
  • ज्यादा मात्रा में पेन किलर लेने से सुस्ती, कब्ज, Blood Pressure कम होना और मुंख सूखना आदि समस्या भी हो सकती है.