Dry Skin के लिए घरेलू उपाय :- अगर आपकी त्वचा रूखी है. मलतब की आपके त्वचा में नमीयुक्त नहीं है तो आपको Dry Skin की समस्या हो सकती है. और Dry Skin सबसे ज्यादा सर्दियों के मौसम में दुःखदाई होती है. क्योंकि सर्दियों के मौसम में हवा में नमी के साथ ठण्ड बहुत होती है जिससे कारण चहरे व हाथ पैरों की त्वचा में कसावट आती है और उनमे कसावट आने के कारण Skin से खून भी निकलने लगता है. किसी आफत से कम नही है. रूखी त्वचा के लिए घरेलू उपाय से चेहरे की सुंदरता कायम होते हैं. रूखी त्वचा के लिए घरेलू उपाय है जिनकी मदद से आप अपनी रूखी त्वचा को ठीक कर सकते है.यदि आप इन घरेलु उपायों का प्रयोग करते हो तो आपके चेहरे पर फिर से प्राकृतिक नमी लौट आती है.
Dry Skin के लिए घरेलू उपाय
रूखी त्वचा को आकर्षक और सुन्दर बनाने के लिए आप दूध का इस्तेमाल करें और इसका इस्तेमाल करने से आपको कोई भी नुक्सान भी नहीं होगा. आप आधा कप ठंडे दूध में Olive oil की कुछ बूंदें डालिए, उसके बाद इन दोनों को एक बोतल में डालकर डालकर अच्छे से हिला लें और इस दूध में रूई के फाहे को डूबो कर इसे अपने चेहरे पर अच्छे से लगाये. इससे आप की त्वचा में निखार आएगा और आपकी रूखी त्वचा की समस्या भी दूर हो जाएगी. और इसका इस्तेमाल रात को सोने से पहले करने काफी जल्दी फायदा मिलेगा.
शीशम के तेल के कई सारे फायदे है जो आपके चेहरे के कई सारे रोगों को ठीक करने में आपकी मदद करते है. शीशम का तेल या सूरजमुखी के तेल इन दोनों को आपस में थोड़ी थोड़ी मात्रा में लेकर दूध में मिलाकर अपने चेहरे व हाथ पैरों में लगाने से आपके Skin की खोई हुई नमी लौट आएगी और आपका चेहरा Shining हो जायेगा और यदि आपको इन दोनों में से कोई भी तेल ना मिले तो आप Almond Oil और Honey बराबर-बराबर मात्रा में मिलाकर नाखूनों और क्यूटिकल्स में लगाकर मसाज करें और फिर इसे 15 मिनट बाद बाद गीले तौलिए से पोंछ लीजिए, Dry Skin में निखार आएगा. और आपकी त्वचा भी नमीयुक्त हो जाएगी.
अगर आपकी त्वचा बहुत ही ज्यादा रूखी हो गई है और उसमें बहुत तेजी से हल्की हल्की जलन होती है, तो ऐसे में 2 Table Spoon सिरके यानी बेकिंग Soda को एक ग्लास पानी में मिला लें और और नहाने के बाद जहां-जहां रूखी त्वचा हो इस मिश्रण को अच्छे लगाइए, आपको कुछ ही देर में अंतर दिखाई देने लगेगा और आप फायेंगे की आपकी Skin का मॉइस्चर फिर लौट आया है ये बहुत ही आसान और सरल उपाय है इससे आपको काफी फायदा होगा और एक चम्मच तिल के तेल या OLIVE OIL में थोडी-सी CREAM या दूध की मलाई मिलाकर अच्छी तरह फेंट लीजिए, फिर उसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 15 मिनट बाद हलका मसाज करते हुए चेहरा सादे पानी से धो लीजिए. इससे आपका चेहरा नर्म, Soft और Shine हो जाएगा.
Comments
2 responses to “Dry Skin के लिए घरेलू उपाय”