जानें होम्योपैथी के बारे में, हर रोगी को दी जाती है अलग दवा

डायबिटीज या ब्लडप्रेशर की समस्या में क्या व्यक्ति ताउम्र दवा ही खाता रहेगा? शरीर में किसी भी प्रकार की गांठ को केवल ऑपरेशन से ही निकाला जाता है? दवाओं से यदि रोग को नियंत्रित किया जा रहा है तो इस बात की क्या गारंटी कि इन दवाओं का कोई दुष्प्रभाव नहीं होगा? यह सब ऐसे सवाल हैं जो आज भी लोगों को परेशान करते हैं। जानते हैं होम्योपैथी चिकित्सा में इन सवालों के जवाब के बारे में।
कोई एक दवा नहीं 
डॉ. टी. पी. यादव के अनुसार होम्योपैथी में मरीज के रोग के लक्षणों के आधार पर इलाज किया जाता है। दूसरी चिकित्सा पद्धतियों की तरह ही इसमें भी रोगी की मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक स्थिति को पूरी तरह से समझने के बाद ही इलाज किया जाता है। इस पद्धति में किसी भी रोग के लिए कोई एक निर्धारित दवा नहीं होती। रोग के कारणों को जानने के बाद पहले कारण का इलाज करते हैं फिर बीमारी का।
पद्धति की शुरुआत
हमारा शरीर सामंजस्य से निर्मित है, जैसे ही इसमें गड़बड़ी होती है तभी रोग होने लगते हैं। आमतौर पर जिस अंग से जुड़ा रोग होता है उसका ही इलाज किया जाता है। दवा देते हैं तो वह बीमारी तो खत्म हो जाती है लेकिन दूसरी बीमारी शुरू हो जाती है। होम्योपैथी सामंजस्य बिगडऩे के कारणों में जाकर इलाज की पद्धति है इसीलिए इसमें रोग का जड़ से नाश होता है। होम्योपैथी का आविष्कार एलोपैथी के चिकित्सक डॉ. सैम्युअल हैनिमेन ने किया था। उन्होंने पाया कि रोग, रोगी की प्रवृत्ति व शरीर के संतुलन से संबंधित है। इसीलिए उन्होंने शरीर के सभी अवयवों के समन्वय से जोड़ते हुए इस पद्धति की शुरुआत की।