कैंसर सिर्फ 6 दिन में ठीक हो जाएगा

वैज्ञानिक ऐसी दवा बनाने के करीब पहुंच गए हैं, जो कैंसर को सिर्फ छह दिन में ठीक कर पाएगी। ब्रिटेन के वैज्ञानिकों की ईजाद की एक दवा ने सिर्फ छह दिन में एक चूहे में पैंक्रिअटिक कैंसर का सफाया कर दिया। संभव है कि एक दशक के भीतर यह दवा इन्सान के लिए उपलब्ध होगी। कैंसर की कोशिकाओं एक इर्द-गिर्द एक परत होती है जो उनकी रक्षा करती है। यह नई दवा पहले उस परत को खत्म कर देती है और फिर पैंक्रिअटिक कैंसर पर धावा बोलती है। हालांकि रिसर्चर्स का कहना है कि दूसरे कैंसर के मामले में यह दवा उतनी प्रभावशाली साबित नहीं हुई है।


कैंसर रिसर्च यूके कैंब्रिज इंस्टिट्यूट के वैज्ञानिकों ने इस दवा को ईजाद किया है। इसका नाम ररूष्ठ 3100 या प्लेरिक्सफॉर रखा गया है। मुख्य रिसर्चर डॉ. डगलस फीरॉन ने बताया, ‘शरीर को कैंसर के हमले से खुद को बचाने के लिए तैयार करने के जरिए सॉलिड ट्यूमर्स के इलाज को सुधारने में काफी संभावनाएं दिख रही हैं। यह तरीका सिर्फ पैंक्रिअटिक कैंसर में ही नहीं बल्कि ओवरी और फेफड़ों के कैंसर समेत दूसरे कैंसर में भी कारगर साबित होगा क्योंकि ये सभी कैंसर एक ही तरह से व्यवहार करते हैं।’ संभव है कि इन्सानों पर इस दवा का परीक्षण साल के आखिर तक शुरू हो जाएगा।