इन उपायों को अपनाने से नहीं करना पड़ेगा हार्ट ब्लॉकेज के लिए STENT का इस्तेमाल

हाल ही में केंद्र सरकार ने दिल के मरीज़ों को कॉरनरी सटेंट की कीमतों में 85 फीसदी तक की कीमत कम की है। आपको बता दें कि कॉरनरी सटेंट एक ऐसी डिवाइस है जिसे हार्ट ब्लॉकेज के ट्रीटमेंट के लिए इस्तमाल किया जाता है। आईये भोपाल के डॉ. प्रवीण रंगारी से जानते हैं हार्ट ब्लॉकेज के जुड़ी कुछ अहम बातें…
क्या है हार्ट ब्लॉकेज
हार्ट ब्लॉकेज दिल की धड़कन से जुड़ी दिल की बीमारी है। यह बीमारी किसी एक उम्र के व्यक्तियों में नहीं होती है, बल्कि यह तो किसी भी उम्र के व्यक्ति में हो सकती है फिर चाहे वो कोई उम्रदराज़ व्यक्ति हो या फिर कोई नवजात शिशु। इस बीमारी का इलाज बाइपास सर्जरी, एंजियोप्लास्टी और महंगी दवाओं द्वारा किया जाता है।

ये हैं हार्ट ब्लॉकेज के लक्षण 
हार्ट ब्लॉकेज को तीन केटेगरी में बांटा गया है- फर्स्ट डिग्री, सेकेंड डिग्री और थर्ड डिग्री। फर्स्ट डिग्री के हार्ट ब्लॉकेज में किसी भी तरह के लक्षण देखने को नहीं मिलते हैं जबकि सेकेंड और थर्ड डिग्री के हार्ट ब्लॉकेज में दिल की धड़कनों ने रुकावट आने लगती है। आईये जानते हैं कुछ लक्षण जिनसे हार्ट ब्लॉकेज के बारे में जाना जा सकता है।
अकसर हार्ट ब्लॉकेज होने पर चक्कर आने लगते हैं, कई बार तो लोग बेहोश भी हो जाते हैं। इसके साथ ही सिर दर्द, थकान, छोटी सांस आना और सीने में दर्द रहना इसके अन्य लक्षण हैं।
ऐसे करें हार्ट ब्लॉकेज का घरेलू इलाज
वैसे तो थर्ड डिग्री हार्ट ब्लॉकेज होने पर ‘पेसमेकर’ मेडिकल डिवाइस की मदद से इसका ट्रीटमेंट किया जाता है। कभी-कभी इस डिवाइस का इस्तेसमाल सेकेंड डिग्री हार्ट ब्लॉसकेज होने पर भी किया जाता है। हार्ट ब्लॉकेज का ट्रीटमेंट बहुत ही महंगा होता है। आईये जानते हैं कुछ घरेलू उपचार जिससे हार्ट ब्लॉकेज का ट्रीटमेंट किया जा सकता है।
हार्ट ब्लॉकेज से उपचार के लिए रोजाना सुबह में 3 से 4 किलोमीटर की सैर करनी चाहिए। इसके साथ ही रोज़ सुबह लहसुन की एक कली जरूर खानी चाहिए, इससे कोलेस्ट्रारल कम होता है। अगर हम खाने की बात करें तो बैंगन खाने से कोलेस्ट्रा में कमी आती है। इसके अलावा प्याज या फिर प्याज का रस भी इस बीमारी के उपचार के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता है और हमारी हार्टबीट नियंत्रण में रहती है।
यह भी पढ़े : #TIPS: यह घरेलू नुस्खें धूप में भी रखेंगे बच्चों को COOL
अगर आपको हार्ट ब्लॉकेज की समस्या है तो हरी सब्जी जैसे लौकी, पालक, बथुआ और मेथी ज्यादा से ज्यादा खानी चाहिए। इसके अलावा घी, मक्खन, मलाईदार दूध और तली हुई चीजों से दूरी बना लेनी चाहिए। हार्ट ब्लॉकेज को रोकने में अदरक और अदरक का रस भी बहुत सहायक होता है।