Health Tips : Blood groups are very much responsible for your health so you should know what is good and bad for you.

Health Tips : Blood groups are very much responsible for your health so you should know what is good and bad for you.

 

हम सभी इस बात से वाकिफ होंगे कि हमारे खान-पान का सीधा संबंध हमारी सेहत से होता है। इसलिए अपने ब्लड ग्रुप को जानकर उसके अनुसार डाइट लेकर लंबे समय तक हेल्थ को मेंटेन किया जा सकता है। मोटापा बढ़ना, कमजोरी और इन्फेक्शन होने के पीछे काफी हद तक आपका ब्लड ग्रुप जिम्मेदार हो सकता है।
ब्लड में एक अलग तरह की मैटाबॉलिक रिएक्शन होता है। खाने में मौजूद प्रोटीन और अलग-अलग तरह के ब्लड ग्रुप में मौजूद एंटीजन आपस में मिलकर अपना अलग तरह का एंटीजन बनाते हैं। गलत डाइट से एंटीजन में रिएक्शन होने की पूरी-पूरी संभावना होती है जिसका सीधा असर सेहत पर पड़ता है।
1_1453516210
2_1453516211
3_1453516211
4_1453516211
5_1453516211

 

Grab your Deal on DEAL MIRROR
Know more Technologies WEBGYAN
Source : bhaskar.com

Comments

78 responses to “Health Tips : Blood groups are very much responsible for your health so you should know what is good and bad for you.”