Health Tips : Maintain your health and wants positive energy so just try to do these things which boost your harmones level.

Health Tips : Maintain your health and wants positive energy so just try to do these things which boost your harmones level.

 

बॉडी में ये 4 हार्मोन बनाते हैं आपको पॉजिटिव, रखते हैं हेल्दी एंड हैप्पी

 

सेरोटोनिन
यह हार्मोन हमारे Mood को अच्छा बनाता है। इससे तनाव कम होता है।
कैसे बढ़ाएं ये हार्मोन
रोजाना कुछ देर धूप सेंक कर आप इस हार्मोन को आसानी से बढ़ा सकते हैं।
Other harmones: डोपामाइन, ऑक्सीटोसिन, एंडोर्फिन्स
1_1454313680
2_1454313680
डोपामाइन
इसे प्लेजर हार्मोन भी कहते हैं। ये हमें Goals तक पहुंचने में मोटिवेट करता है।
कैसे बढ़ाएं ये हार्मोन
रोजाना एक्सरसाइज कर आप यह हार्मोन शरीर में बढ़ा सकते हैं।
3_1454313681
ऑक्सीटोसिन
इसे Love हार्मोन भी कहते हैं। यह प्यार और विश्वास बढ़ाता है।
कैसे बढ़ाएं ये हार्मोन
रोजाना कुछ समय मालिश करने से ये इस हार्मोन का लेवल मेंटेन रहता है।
4_1454313681
एंडोर्फिन्स
इस हार्मोन को नेचुरल पेनकिलर भी कहते हैं। Motivation बढ़ाने के लिए यही हार्मोन जिम्मेदार है।
कैसे बढ़ाएं ये हार्मोन
मसालेदार खाना खाकर आप यह हार्मोन बढ़ा सकते हैं।

 

Grab your Deal on DEAL MIRROR
Know more Technologies WEBGYAN
Source : bhaskar.com

Comments

207 responses to “Health Tips : Maintain your health and wants positive energy so just try to do these things which boost your harmones level.”