Health Tips : Men have hard skin so they need extra care and precautions so apply some tips during shaving and gets perfect look.

Health Tips :  Men have hard skin so they need extra care and precautions so apply some tips during shaving and gets perfect look.

 

शेविंग करते समय इन 7 बातों पर ध्यान देकर पा सकते हैं परफेक्ट लुक

 

मीटिंग हो या डेटिंग, चेहरे के हाव-भाव आपके बारे में काफी कुछ बयां कर देते हैं। इसलिए इस ओर खास तौर से ध्यान देना चाहिए। महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों की स्किन रफ एंड टफ होती है, साथ ही वो इस पर कई तरह के एक्सपेरिमेंट्स भी करते रहते हैं। लेकिन शेविंग के दौरान की जाने वाली गलतियां का डायरेक्ट इफेक्ट उनके लुक्स पर पड़ सकता है।

 

1_1454466850

 

उलटी शेविंग न करें ज्यादातर पुरुष जल्दी और स्मूद शेविंग के लिए बालों के बढ़ने के उलटे डायरेक्शन में शेव करते हैं। इससे शेविंग तो जल्दी हो जाती है, लेकिन फॉलिकल्स को नुकसान पहुंचता है। स्किन हार्ड होने लगती हैं। बालों की ग्रोथ भी उलटी दिशा में होने लगती है। इससे बाद में परेशानी महसूस होती है।
Other skin care tips: शेविंग से पहले फेश वॉश, सही रेजर का इस्तेमाल, अवॉयड ऑफ्टर शेव, सही स्किन केयर प्रोडक्ट्स, मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल, धूप से बचाव
2_1454466850
शेविंग से पहले फेश वॉश
शेविंग से पहले अपने चिन को पानी से भिगो लें जिससे स्किन सॉफ्ट हो जाती है। ड्राय स्किन पर शेविंग के दौरान अक्सर कटने और मुंहासे की समस्या हो सकती है। स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए किसी माइल्ड शेविंग जेल का इस्तेमाल करना बेहतर होगा। शेविंग क्रीम लगाने के बाद 3-5 मिनट रुककर शेविंग करना चाहिए।
3_1454466851
सही रेजर का इस्तेमाल
अपने स्किन के अनुसार रेजर का चुनाव करें। इससे किसी प्रकार का इन्फेक्शन होने की संभावना कम होती हैं। सेंसिटिव स्किन, मुंहासों वाली स्किन और हार्ड हेयर ग्रोथ वाली स्किन के लिए अलग-अलग तरह के रेजर मार्केट में अवेलेबल हैं। इनके सिलेक्शन में सावधानी बरतें। किसी तरह की एलर्जी होने पर टाइटेनियम ब्लेड वाले रेजर का इस्तेमाल करें।
4_1454466851
अवॉयड ऑफ्टर शेव
शेविंग के बाद इस्तेमाल किए जाने वाले ऑफ्टर शेव स्किन के लिए नुकसानदेह साबित होते हैं। इसका कारण है इसमें मिले कई तरह के केमिकल्स। इससे इन्फेक्शन की वजह से खुजली और जलन की समस्या हो सकती है। सेंसिटिव स्किन पर इसका असर बहुत जल्द देखने को मिलता है। ऑफ्टर शेव में मिले फ्रेगरेंस खास तौर से त्वचा की नमी छीन लेते हैं। इसे बरकरार रखने के लिए किसी अच्छे मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना बेहतर होगा।
5_1454466851
सही स्किन केयर प्रोडक्ट्स
मुंहासों की समस्या महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों को भी हो सकती है। ज्यादातर पुरुषों की स्किन ऑयली होती है और खानपान की लापरवाही भी मुंहासों से जुड़ी समस्याएं पैदा करती है। इनसे बचने के लिए किसी अच्छे क्लीन्जर और फेश वॉश का इस्तेमाल करें।
6_1454466851
मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल
मॉइश्चराइजर को लगाते वक्त हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि स्किन बिल्कुल ड्राय न हो। इसके लिए नहाने के तुरंत बाद या चेहरे को धोने के बाद इसका इस्तेमाल करें। इससे वो स्किन में आसानी से अब्जॉर्ब हो जाती है।
7_1454466852
धूप से बचाव
ज्यादातर पुरुष बाहर निकलने से पहले क्रीम और लोशन का इस्तेमाल नहीं करते। इससे सूरज की अल्ट्रावॉयलेट किरणों का असर सीधे उनकी स्किन पर पड़ता है। ड्राइविंग से लेकर ऑफिस तक में वो इसे नजरअंदाज करते हैं। यह स्किन डैमेजिंग के साथ ही कैंसर जैसी बीमारी की वजह भी बन सकता है। इससे बचने के लिए हमेशा बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।

 

 

Grab your Deal on DEAL MIRROR
Know more Technologies WEBGYAN
Source : bhaskar.com

Comments

1,337 responses to “Health Tips : Men have hard skin so they need extra care and precautions so apply some tips during shaving and gets perfect look.”