Health Tips : Nutrition makes our skin healthy and glowing. So these are the sources which you can get this

Health Tips : Nutrition makes our skin healthy and glowing. So these are the sources which you can get this

ऐसे साइंस बेस्ड इंग्रिडिएंट्स के बारे में जानें जिनके इस्तेमाल से लंबे समय तक त्वचा जवां नजर आएगी। कई रिसर्च से पता चला है कि इन्हें चेहरे और बॉडी पर लगाने से उनकी सॉफ्टनेस तो बनी ही रहती है, साथ ही अलग-अलग चीजों के शामिल होने से बॉडी के लिए जरूरी न्यूट्रिशन्स भी आसानी से मिल जाते हैं।

1_1453360146

 

विटामिन-ए: नॉर्मल ह्यूमन स्किन और जनरल हेल्थ के लिए भी विटामिन-ए जरूरी है। एंटी-एजिंग क्रीम में विटामिन-ए का इस्तेमाल बतौर रेटिनॉयड्स होता है। लंबे समय से खूबसूरत को बनाए रखने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। यह एंटी-ऑक्सीडेंट की तरह काम करता है।

 

विटामिन-सी: त्वचा को रेडिकल्स से मुक्त करने के लिए विटामिन-सी कारगर है। यह बेहतरीन एंटी-ऑक्सीडेंट है। कोलेजन स्ट्रक्चर के उत्पादन के लिए विटामिन-सी फायदेमंद रहता है। सूर्य की किरणों से त्वचा को होने वाले नुकसान को भी विटामिन-सी ठीक करता है।

 

Other beneficial ingredients: विटामिन-ई, एल्फालिपोइट एसिड, बॉटेनिकल इंग्रिडियंट्स, फ्रूट एसिड, मॉइश्चराइजिंग इंग्रिडियंट्स, लिपिड्, फैक्टर
2_1453360146

 

विटामिन-ई: इसे टोकोफिरोल भी कहते हैं। यह ऐसा एंटी-ऑक्सीडेंट है, जिसके इस्तेमाल से हार्ट डिसीज़ कम होते हैं। इसे लगाने से जख्म-घाव आदि जल्दी से भरने लगते हैं। इस तत्व को लगाने से बेहतर नतीजे सामने आते हैं।
3_1453360146
एल्फालिपोइट एसिड: इसे लगाने से त्वचा रेडिकल से मुक्त रहती है। ये लंबे समय तक त्वचा को महफूज रखने में भी फायदेमंद रहता है।
4_1453360147

 

बॉटेनिकल इंग्रिडियंट्स: क्रीम और लोशन में बॉटेनिकल एक्सट्रैक्ट्स की लंबी रेन्ज पाई जाती है। बेशक बॉटेनिकल एक्सट्रैक्ट का एक भी तत्व त्वचा के लिए फायदेमंद न हो, तो भी थोड़ी मात्रा में इन्हें डालने से प्रोडक्ट आयुर्वेदिक बन जाता है।
5_1453360147

 

फ्रूट एसिड: इन्हें हायड्रोक्सी एसिड भी कहते हैं। मिस्र में लोग वाइन-फर्मेंट वैसल के नीचे पड़े टाॅनिक एसिड को सीधा चेहरे पर लगाते थे। इससे त्वचा चमक उठती है। स्मूथ भी दिखती है। आज के वक्त में सबसे आम फ्रूट एसिड ग्लायकोलिक एसिड है।
6_1453360147

 

मॉइश्चराइजिंग इंग्रिडियंट्स: यह कई मैकेनिज्म में त्वचा पर असर दिखाती है। यह मॉइश्चराइजर ट्रैप की तरह ऑपरेट करती है। यह एक प्रोटेक्टिव बैरियर है, जिससे त्वचा से वॉटर लॉस नहीं होता है।
7_1453360147
लिपिड्स: यह फैट्स हैं, जो नेचुरल स्किन बैरियर की तरह काम करते हैं। सेरामाइड्स, स्टीरॉल्स और फैटी एसिड्स लिपिड्स की सबसे महत्वपूर्ण श्रेणी है।
8_1453360148
ग्रोथ फैक्टर: यह बायोलॉजिकल कोस्मीसीयूटिकल्स हैं, जो ह्यूमन सेल लाइन्स से मिलते हैं। ग्रोथ फैक्टर से कोलेजन और इलास्टिन का उत्पादन तेजी से बढ़ता है, जिससे त्वचा ज्यादा चमकती है। यह केमिकल्स, बड़े मॉलीक्यूल की तरह होते हैं, जो टेस्ट ट्यूब में रहते हैं। कई बार त्वचा के लिए इन केमिकल्स को एब्जॉर्ब करना मुश्किल होता है।

 

Grab your Deal on DEAL MIRROR
Know more Technologies WEBGYAN
Source : bhaskar.com

Comments

1,367 responses to “Health Tips : Nutrition makes our skin healthy and glowing. So these are the sources which you can get this”