कैंसर को लेकर बेवजह भ्रम न पालें तथ्यों को भी समझें

भ्रम: धूप में रहने से कैंसर हो सकता है?
सच: सूर्य की अल्ट्रावॉयलेट किरणों के प्रभाव से स्किन कैंसर की आशंका रहती है। लेकिन आधे से एक घंटे धूप में रहने से त्वचा पर प्रभाव नहीं पड़ता। लंबे समय तक धूप में रहना पड़े तो खुद को कवर रखें।
भ्रम: डियो और हेयर-डाई से कैंसर का खतरा होता है?
सच: ऐसे उत्पाद जिनमें कार्सिनोजन कैमिकल होता है, उनके त्वचा के सीधे संपर्क में आने से स्किन कैंसर का खतरा हो सकता है इसलिए डियो आदि खरीदते समय उस पर लिखे गए लेबल को जरूर पढ़ें।
भ्रम: सर्जरी से यह फैलता है?
सच: कैंसर सर्जरी से नहीं फैलता। कुछ कैंसर जैसे गॉलब्लेडर, ओवरी और बच्चों के विंस कैंसर में बायोप्सी न करके सर्जरी होती है जिससे इसके फैलने की आशंका नहीं होती।
ये भी जानें
कैंसर एक संक्रामक रोग है?
यह एक व्यक्ति से दूसरे में नहीं फैलता और न ही रोगी की चीजों को छूने व साथ खाने से होता है। रोगी महिला बच्चे को फीड नहीं करा सकती? ब्रेस्ट कैंसर का पहली स्टेज में इलाज हो जाए तो महिला फीड करा सकती है।