अत्यधिक वसायुक्त भोजन आपके मस्तिष्क के स्वास्थ्य पर भी असर डालता है, जिसके चलते आपके स्वभाव में भी बदलाव आ सकता हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक अध्ययन में यह बात सामने आई हैं कि यह बदलाव घबराहट, स्मृतिलोप और बर्ताव में दोहराव के रूप में हो सकता है। एक शोध से पता चला है कि जो लोग मोटे न हों उन्हें भी उच्च वसायुक्त आहार से बचना चाहिए।
मनुष्य और सूक्ष्मजीवों के बीच सहजीवी संबंध होते हैं बाधित
शोधकर्ताओं के अनुसार, उच्च वसायुक्त भोजन के कारण उदर में पाए जाने वाले जीवाणुओं में परिवर्तन के कारण स्वास्थ्य एवं बर्ताव में इस तरह का हल्का सा परिवर्तन पैदा होता है। बॉयोलॉजिकल साइकियाट्री के संपादक जॉन क्रि स्टल का कहना है, इस शोध पत्र के अनुसार उच्च वसायुक्त आहार के कारण मनुष्यों एवं सूक्ष्मजीवों के बीच सहजीवी संबंध के बाधित होने के कारण हमारे मस्तिष्क के स्वास्थ्य पर असर पड़ता है। अमेरिका के लूसियाना स्टेट विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने इस बात की जांच की कि क्या मोटापा से जुड़े सूक्ष्मजीवी बर्ताव में भी परिवर्तन लाते हैं और यह मोटापा न होने की सूरत में भी क्या संभव है। यह प्रयोग चूहे पर किया गया।
Comments
24 responses to “स्वभाव में बदलाव ला सकता है भोज”