मोटापा घटाने के लिए आप घर की रसोई में मौजूद चीजों को आजमा सकते हैं। अनियमित दिनचर्या व आलस यदि लगातार बना रहे तो मोटापे के रूप में नजर आने लगता है। हर किसी के लिए संभव नहीं कि वह जिम जाकर वर्कआउट करे। ऐसे में इन चीजों को भोजन में शामिल कर वजन कंट्रोल किया जा सकता है। जानते हैं इनके बारे में।
दालचीनी: इससे वजन कम करने व शुगर कंट्रोल करने में मदद मिलती है। इसकी खुशबू व स्वाद को बढ़ाने वाला सिनेमोनलडिहाइड तत्व खून की कमी को पूरा करता है।
ध्यान रखें : डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, लिवर संबंधी रोग, गर्भवती व फीड कराने वाली महिलाएं और एंटीबायोटिक दवाएं लेने वाले मरीज विशेषज्ञ की सलाह से इसका प्रयोग करें।
प्रयोग : दालचीनी की 1/4 चम्मच से ज्यादा मात्रा न लें।
ग्रीन टी: इसमें मौजूद केटेजिन्स पेट की चर्बी को गलाता है। इसमें पाया जाने वाला कैफीन हृदय गति को बढ़ाकर कैलोरी बर्न करता है।
ध्यान रखें: आंत व पेट संबंधी परेशानी, हाई ब्लड प्रेशर, गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाएं इसे विशेषज्ञ की सलाह से ही लें।
प्रयोग: एक दिन में तीन कप से ज्यादा ग्रीन टी न लें।
मिर्च: यह वजन घटाने में मदद करती है। इसमेंं मौजूद कैप्सिकन मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाता है। जब कैप्सिकन को पचाया जाता है तो तापमान बढ़ जाता है जिससे ज्यादा कैलोरी बर्न होती है।
ध्यान रखें: किडऩी व लिवर संबंधी रोग, कब्ज, एसिडिटी, पेट में अल्सर और पेशाब में जलन होने पर इसका प्रयोग न करें।
प्रयोग: सीमित मात्रा में ही करें।
Comments
4 responses to “इन चीजों को खाते-पीते आसानी से घटा सकते हैं वजन”