कुछ लोगों को हर छोटी परेशानी को बड़ा करके दिखाने में मजा आता है। ये सेहत के मामले में तो छोटी समस्या को भी ‘मिर्च-मसाला’ लगाकर परोसते हैं। कहीं आप भी तो ऐसे नहीं हैं? खुद ही परख लीजिए!
1. आपको किसी की बीमारी के बारे में पता चले तो आप उसमें बेकार की बातें जोड़ते हैं ?
अ: सहमत
ब: असहमत
2. आप शक और संदेह के नाम पर किसी भी सामान्य विषय को विशेष बना देने का गुण रखते हैं ?
अ: सहमत
ब: असहमत
3. आपको जाने-अंजानों के सामने बढ़ा-चढ़ाकर बातें बनाने में अपनी खूबी नजर आती है ?
अ: सहमत
ब: असहमत
4. किसी की भी परेशानी सुनकर आप चुप नहीं रह सकते, कुछ न कुछ बोलेंगे तो जरूर?
अ: सहमत
ब: असहमत
5. आपको लगता है कि सेहत के नाम पर किसी को भी कुछ भी सच्चा-झूठा कहा जा सकता है?
अ: सहमत
ब: असहमत
6. आप सेहत से जुड़ी बातों पर समझ बढ़ाने की बजाय हल्के मजाक करना बहुत पसंद करते हैं?
अ: सहमत
ब: असहमत
7. परिवार और परिचितों के सामने आपकी छवि एक ‘बड़बोले’ व्यक्ति की बन गई है?
अ: सहमत
ब: असहमत
8. आपके आसपास कुछ लोग ऐसे हैं जो आपको बढ़-चढ़कर बोलने के लिए उकसाते हैं?
अ: सहमत
ब: असहमत
9. कई बार आपको खुद को लगता है कि इतना बेलगाम नहीं बोलना चाहिए लेकिन कुछ ठोस नहीं कर पाते?
अ: सहमत
ब: असहमत
स्कोर और एनालिसिस
आप ‘तिल का ताड़’ बनाते हैं: यदि क्विज के 6 या उससे ज्यादा सवालों से आप ‘सहमत’ हैं तो आपको ‘तिल का ताड़’ बनाने की बुरी आदत है। इसमें सुधार लाना भी आपके हाथ में हैं। धीमे और रुककर बोलिए, विराम लीजिए व झटपट प्रतिक्रिया ना दें। कुछ भी बोलने की बजाय सिर्फ उतना ही बोलिए जितना जरूरी है।
आप ‘संयमित हैं: यदि क्विज के 6 या ज्यादा सवालों से ‘असहमत’ हैं तो आप तोल-मोलकर बोलते हैं। प्रतिक्रियावादी नहीं है और इसीलिए कई ऐसी परेशनियों से बचे रहते हैं जो ज्यादा बोलने से होती हैं। आपका विचारों पर संयम और वाणी पर अनुशासन अच्छी आदत है और इसे बनाए रखने में ही समझदारी है।
Comments
991 responses to “इन सवालों का जबाव दें और जानें क्या आप भी किसी बात को ‘तिल का ताड़ बना देते हैं?”