तकिए पर सोने से हो सकती है रिंकल्स और बालों के गिरने जैसी ये 7 समस्याएं

क्या आप जानते हैं चेहरे की डलनेस, रिंकल्स, लगातार होते हेयर फॉल और आईलैशेज के टूटकर गिरने की एक बड़ी वजह आपका गंदा तकिया(पिलो) हो सकता है। दिनभर के पॉल्यूशन और धूल-मिट्टी को फेसवॉश से क्लीन करने के बाद भले ही आप रिलैक्स हो जाते हैं, लेकिन अगर आप ऐसे पिलो का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अलर्ट हो जाएं..

2_1453198352

 

पोर्स ब्लॉकेज प्रॉब्लम
काफी वक्त तक तकिए(पिलोकवर) की सफाई नहीं होने से उस पर गंदगी जम जाती है। इसके साथ ही चेहरे और बालों से निकलने वाले ऑयल को भी पिलो एब्जॉर्ब करता रहता है। ऐसे तकिए पर सोने से ये सारी गंदगी चेहरे और बालों से चिपकती है जिससे उसके पोर्स ब्लॉक होने लगते हैं और उन्हें जरूरी ऑक्सीजन नहीं मिल पाता।

 

Other problems: एलर्जी की समस्या, पिंपल-मुंहासे, बालों का गिरना, रिंकल्स प्रॉब्लम, स्किन और बालों की ड्रॉयनेस, आईलैशेज का टूटकर गिरना
3_1453198352
एलर्जी की समस्या
तकिए को बनाने में कई तरह की कलरिंग, ब्लीच और केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। जो स्किन के लिए बहुत ही खतरनाक होते हैं। स्किन के साथ ही साथ इनसे फॉलिकल्स में भी एलर्जी की समस्या हो सकती है।
4_1453198352
पिंपल-मुंहासे
अगर आप काफी समय से पिंपल और मुंहासे की समस्या से जूझ रहे हैं तो ये हार्मोन्स, स्ट्रेस, जेनेटिक्स की समस्या के साथ ही गंदे तकिए का इस्तेमाल भी हो सकता है। स्किन और तकिए का डायरेक्ट कॉन्टेक्ट होने से सारी गंदगी चेहरे पर चिपक जाती है जो इसे फैलाने का काम करती है।
5_1453198352
बालों का गिरना
तकिए पर सोना स्किन से ज्यादा बालों के लिए खतरनाक साबित होता है क्योंकि काम करने से लेकर, मूवी देखने, बातें करने के लिए लोग पीठ और सर को तकिए के सहारे लगाकर बैठना पसंद करते हैं। जिससे उस पर जमी गंदगी, बालों से चिपक जाती है जो हेयरफॉल का कारण बनती है।
6_1453198353
रिंकल्स प्रॉब्लम
चेहरे पर असमय नजर आने वाले रिंकल्स के पीछे तकिए पर सोना एक वजह हो सकती है। पेट के बल सोने से चेहरा लगातार तकिए के संपर्क में रहता है। जिससे चेहरे के हेल्दी टिश्यूज की डैमेजिंग शुरू होने लगती है।
7_1453198353
स्किन और बालों की ड्रॉयनेस
पिलो कवर्स आपके बालों और चेहरे के एक्स्ट्रा मॉश्चराइजर और पसीने को आसानी से एब्जॉर्ब कर लेते हैं। जिससे उनकी ड्रयनेस बढ़ जाती है। जिसके चलते उनमें बहुत ज्यादा खुजली होने लगती है। इनसे बचना चाहते हैं तो तकिए का इस्तेमाल कम से कम करें।
8_1453198353
आईलैशेज का टूटकर गिरना
सुबह उठने के दौरान ही अगर तकिए पर आपके आईलैशेज दिखाई दें तो एक बार तकिए की साफ-सफाई पर गौर करें। गंदगी के चलते आईलैशेज टूट कर गिरने लगते हैं और साथ ही इनमें रूसी की शिकायत भी हो सकती है।
Grab your Deal on DEAL MIRROR
Know more Technologies WEBGYAN
Source : bhaskar.com

Comments

688 responses to “तकिए पर सोने से हो सकती है रिंकल्स और बालों के गिरने जैसी ये 7 समस्याएं”