क्या आप जानते हैं चेहरे की डलनेस, रिंकल्स, लगातार होते हेयर फॉल और आईलैशेज के टूटकर गिरने की एक बड़ी वजह आपका गंदा तकिया(पिलो) हो सकता है। दिनभर के पॉल्यूशन और धूल-मिट्टी को फेसवॉश से क्लीन करने के बाद भले ही आप रिलैक्स हो जाते हैं, लेकिन अगर आप ऐसे पिलो का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अलर्ट हो जाएं..
पोर्स ब्लॉकेज प्रॉब्लम
काफी वक्त तक तकिए(पिलोकवर) की सफाई नहीं होने से उस पर गंदगी जम जाती है। इसके साथ ही चेहरे और बालों से निकलने वाले ऑयल को भी पिलो एब्जॉर्ब करता रहता है। ऐसे तकिए पर सोने से ये सारी गंदगी चेहरे और बालों से चिपकती है जिससे उसके पोर्स ब्लॉक होने लगते हैं और उन्हें जरूरी ऑक्सीजन नहीं मिल पाता।
Other problems: एलर्जी की समस्या, पिंपल-मुंहासे, बालों का गिरना, रिंकल्स प्रॉब्लम, स्किन और बालों की ड्रॉयनेस, आईलैशेज का टूटकर गिरना
एलर्जी की समस्या
तकिए को बनाने में कई तरह की कलरिंग, ब्लीच और केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। जो स्किन के लिए बहुत ही खतरनाक होते हैं। स्किन के साथ ही साथ इनसे फॉलिकल्स में भी एलर्जी की समस्या हो सकती है।
पिंपल-मुंहासे
अगर आप काफी समय से पिंपल और मुंहासे की समस्या से जूझ रहे हैं तो ये हार्मोन्स, स्ट्रेस, जेनेटिक्स की समस्या के साथ ही गंदे तकिए का इस्तेमाल भी हो सकता है। स्किन और तकिए का डायरेक्ट कॉन्टेक्ट होने से सारी गंदगी चेहरे पर चिपक जाती है जो इसे फैलाने का काम करती है।
बालों का गिरना
तकिए पर सोना स्किन से ज्यादा बालों के लिए खतरनाक साबित होता है क्योंकि काम करने से लेकर, मूवी देखने, बातें करने के लिए लोग पीठ और सर को तकिए के सहारे लगाकर बैठना पसंद करते हैं। जिससे उस पर जमी गंदगी, बालों से चिपक जाती है जो हेयरफॉल का कारण बनती है।
रिंकल्स प्रॉब्लम
चेहरे पर असमय नजर आने वाले रिंकल्स के पीछे तकिए पर सोना एक वजह हो सकती है। पेट के बल सोने से चेहरा लगातार तकिए के संपर्क में रहता है। जिससे चेहरे के हेल्दी टिश्यूज की डैमेजिंग शुरू होने लगती है।
स्किन और बालों की ड्रॉयनेस
पिलो कवर्स आपके बालों और चेहरे के एक्स्ट्रा मॉश्चराइजर और पसीने को आसानी से एब्जॉर्ब कर लेते हैं। जिससे उनकी ड्रयनेस बढ़ जाती है। जिसके चलते उनमें बहुत ज्यादा खुजली होने लगती है। इनसे बचना चाहते हैं तो तकिए का इस्तेमाल कम से कम करें।
आईलैशेज का टूटकर गिरना
सुबह उठने के दौरान ही अगर तकिए पर आपके आईलैशेज दिखाई दें तो एक बार तकिए की साफ-सफाई पर गौर करें। गंदगी के चलते आईलैशेज टूट कर गिरने लगते हैं और साथ ही इनमें रूसी की शिकायत भी हो सकती है।
Source : bhaskar.com
Comments
688 responses to “तकिए पर सोने से हो सकती है रिंकल्स और बालों के गिरने जैसी ये 7 समस्याएं”